बिहटा/पटना।
पर्व त्योहार खुशियों का कारण बनते हैं क्योंकि इस दौरान परिवार रिश्तेदार और दोस्तों के बीच मिलने जुलने का मौका मिलता है वहीं इन त्योहारों से एकता, भाइचारे, उत्सव, प्रेरणा और सहिष्णुता का संदेश भी मिलता है। वहीं अपनों के बीच खाने-पीने का आनंद से लेकर जश्न के माहौल से जीवन के हर पहलूओं को समझने में मदद भी मिलती है। ऐसे में हमारे त्योहार को कोई रंग में भंग नहीं कर दे उसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन सजग रहती है।

इसी को लेकर मंगलवार को पटना से सटे बिहटा के नेऊरा थाना परिसर में दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में की गई जहां इस बैठक में नेऊरा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए।

थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने सभी से शांति पूर्वक तीनों पूजा मनाने की अपील किया और कहा कि किसी भी विवादित स्थल पर मूर्ति की स्थापना या कोई गतिविधि नहीं करें। मूर्ति पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लिखित सूचना देना अनिवार्य होगा वहीं निर्धारित तिथि से पूर्व सभी लोग अपना आवेदन जमा कर दें। वहीं उन्होंने डीजे संचालकों से कहा कि किसी भी कीमत पर पूजा समिति को बजाने के लिए नहीं देंगे नहीं तो पुलिस उन पर कार्रवाई कर सकती है।
              
               मौके पर सब-इंस्पेक्टर संभव शर्मा ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तमाम मूर्ति पूजा कमेटी को सख्त हिदायत है कि पूजा खत्म होने के अगले दिन हर हालत में शाम 5:00 बजे तक प्रतिमा का विसर्जन कर देना होगा इस दौरान अगर लेट होता है या गड़बड़ी होती है तो पूजा कमेटी के सदस्यों के उपर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।


             बैठक में पूर्व पंचायत समिति विजय कुमार, पूर्व उप-प्रमुख अजय कुमार, पूर्व जिला परिषद सुनील कुमार, वार्ड सदस्य बबलू कुमार, वार्ड सदस्य बिक्रम कुमार, सरपंच रविन्द्र राम, बेला पंचायत समिति सीमा देवी, उप-मुखिया संतोष कुमार, नेऊरा सरपंच मो० शमीम, मो० शहनवाज, नेऊरा से उदय कुमार, प्रमोद तिवारी, गुंजन गौरव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट