नौबतपुर/पटना।

नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग NH 139 पर स्थित बिक्रम मोड़ के पास सोमवार कि देर शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। मृतक कि पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय बिंदेश्वरी मिस्त्री के लगभग 45 वर्षीय पुत्र फूलटून मिस्त्री के रूप में किया गया। घटना कि जानकारी मिलते ही नौबतपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली राशि को दिया जाएगा साथ हीं दुर्घटनाकारित वाहन कि तलाश के लिए पुलिस आसपास के लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।

नौबतपुर संवाददाता रिपोर्ट: अवनीश कुमार जोशी