पटना।

गौरीचक में अवैध रुप से विद्युत उर्जा की चोरी करने वालो पर छापेमारी से हड़कंप मच गया. गुरु तक थाना के सामने ही आता तेल चुरा मिल चलाने वाले के यहां छापेमारी हुई जहां विद्युत ऊर्जा चोरी पकड़ी गई. बिजली विभाग ने जांच कर नियमानुसार जुर्माना लगाया है. वह इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाना में प्राथमिकी  दर्ज करने का बिजली विभाग ने आवेदन भी दिया है.
  सहायक विधुत अभियन्ता, विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल, पुनपुन चन्द्रमणि कुमार निराला नें बताया की 24 दिसम्बर को गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध एक छापेमारी दल का गठन किया गया.गौरीचक मेन रोड, थाना के सामने विनोद राय पिता रामचन्द्र राय के औधोगिक परिसर (आटा चक्की+तेल मिल चुड़ा मिल) छापामारी की गई. जॉच में  विनोद राय कि मौजूदगी में पाया कि इनके औधोगिक परिसर में उपभोक्ता द्वारा अपने परिसर में लगे मीटर में आंतरिक रुप से सर्किट में छेड़-छाड़ कर विधुत उर्जा की चोरी हो रही थी. इनके परिसर का कुल संयोजित भार 11.304 कि०वाट पाया गया. दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कारवाई के लिए गौरीचक थाना में आवेदन दिया गया है.छापमारी टीम में सहायक विधुत अभियन्ता, विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल, पुनपुन चन्द्रमणि कुमार निराला के साथ तारकेश्वर कुमार, कनिय विद्युत अभियन्ता, विधुत आपूर्ति प्रशाखा पुनपुन, नमन कुमार, कनिय विद्युत अभियन्ता, विधुत आपूर्ति प्रशाखा समपतचक, मनोज सिंह, मानववल, विधुत आपूर्ति प्रशाखा, पुनपुन, विकास कुमार, मानववल, विधुत आपूर्ति प्रशाखा पुनपुन एवं अन्य विद्युत कर्मचारीगण शामिल थे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव