आरा (भोजपुर)।
खेल विभाग,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं नवादा जिला भारोत्तोलन संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 से 22 दिसम्बर 2024 तक आयोजित हो रही बिहार  भारोत्तोलन कैडेटस प्रतियोगिता मे पहले दिन भोजपुर के विद्या कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। संघ के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि मां गायत्री विद्या मन्दिर अनाईठ की छात्रा फुलन शर्मा की पुत्री विद्या कुमारी ने 40 किलो भार वर्ग ग्रुप के स्नैच में 28 किलो तथा क्लीन जर्क में 36 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।इनके इस उपलब्धि पर खेल प्रेमी, समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय कुमार सिंह,  पुष्पेंद्र  सिंह, अभय कुमार पांडे , प्रशिक्षक संतोष कुमार, अंजली कुमारी सोनाली कुमारी जय शंकर प्रसाद  ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस बात की जानकारी संघ संयोजक कुमार विजय ने दी।

रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी