आरा (भोजपुर)।

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार प्रांत का 66 वां प्रांत अधिवेशन बाबू वीर कुंवर सिंह व मां अरण्य देवी की धरती पर 24 से 27 दिसंबर तक होना है। आगामी 24 दिसंबर को प्रदर्शनी उद्घाटन,25 को अधिवेशन उद्घाटन होना है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 108 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि जी महाराज व विशिष्ट अतिथि के तौर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री शिवांगनी खारवाल आएंगी। 26 दिसंबर को शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभा यात्रा  व संध्या 8 बजे से संस्कृतिक कार्यक्रम होना है जिसमें मुख्य अतिथि भोजपुरी गायक अभिनेता  रितेश पांडेय उपस्थित रहेंगे। 27 को इस प्रांतीय अधिवेशन का समापन होगा। इस अधिवेशन के व्यवस्था प्रमुख चंदन तिवारी ने बताया कि इस अधिवेशन में जिसमें पूरे दक्षिण बिहार प्रांत से 1500 से अधिक प्रतिनिधियों का आगमन होना है। इस अधिवेशन में विश्विद्यालयों में फैले शैक्षणिक अराजकता, छात्र हित से जुड़े सामाजिक-राष्ट्रहित के कार्यों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही एक मेनिफेस्टो भी तैयार होगा।इस दौरान राष्ट्रवादी विचार धारा के कई बड़े और नामचीन चेहरे शामिल होंगे।

रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी