
बिक्रम।
बिक्रम थानांतर्गत खोरैठा बड़ी बगीचा में बुधवार को खेत में काम कर रही 26 वर्षीया महिला श्रमिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने बिक्रम थाना में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक नामजद एवं अन्य तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि महिला ने अपने आवेदन के माध्यम से कहा कि वह अपने पति के साथ खेत में काम कर रही थी। धान का बोझा लेकर पति खेत से बोझा लेकर निकला और महिला बोझा बाँध रही थी। मौके का लाभ उठाने के उद्देश्य से पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और बगल के बगीचे में ले जाकर मुँह में कपड़ा डाल मुंह काला किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट शशांक मिश्रा