फुलवारी शरीफ।

राजद के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव मंगलवार को पीपर गांव पहुंचे. पूर्व मंत्री श्री यादव का यहां राजन नेता वेद प्रकाश के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. मालूम हो कि करीब 1 साल पहले  बादशाही पइन पर बना वर्षो पुराना पिपरा शेखपुरा पुल अचानक ध्वस्त हो गया था, इसके बाद इस इलाके के लोगों को भारी परेशानी हो रही थी, हालांकि वैकल्पिक तौर पर यहां डायवर्सन का निर्माण भी किया जा चुका है.


पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने बताया की अपने क्षेत्र के विकास के कार्यों को लेकर अपने जनता से रूबरू हुए एवं सभी लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा की शेखपुरा पिपरा पुल  निर्माण की स्वीकृति मिल गई है.इसके लिए राशि भी आवंटित हो गई है. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत पुल पुलिया निर्माण व पुनर्निर्माण की सूची उन्होंने सरकार से मांगी थी जिसमें उन्हें यह बताया गया है कि शेखपुरा पिपरा पुल का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव