
आरा (भोजपुर)।
वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में गोल्डन बेबी बॉल फुटबॉल एकेडमी आरा द्वारा तीसरा राज्य स्तरीय गोल्ड कप फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, पुरानी पुलिस लाइन, मौलाबाग आरा के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा, संभावना स्कूल की निदेशका अर्चना सिंह एवं सी.आर.पी.एफ के कमांडेंट अश्वनी झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अंकुर आनंद वर्मा तथा सभी अतिथियों को गोल्डन बेबी फुटबॉल कप के कोच विनीत कुमार ने अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया।

राज्य के कई जिलों से आए हुए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला ।इस फुटबॉल मैच में अंडर 12, अंडर 14 तथा अंडर 17 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी खिलाड़ी बहुत ही रोमांचक मुकाबले में अपनी-अपनी टीम के लिए खेला। भोजपुर की टीम ने 3-2 जमुई को हराकर अपने जिला का नाम रोशन किया।

बालिका वर्ग की टीम में समस्तीपुर के साथ मैच खेलकर 1-0 से हार गई तथा जमुई की महिला टीम ने 3-1 भोजपुर की टीम को हराकर अपनी अपने जिला के लिए कप जीता। डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा विनर और रनर टीम को ट्रॉफी देकर बधाई दी।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी