
आरा (भोजपुर)।
आर्यन रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल के रजत जयंती के अवसर पर स्कूल के छात्र -छात्राओं के द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। देर रात तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा में उपस्थित अभिभावकगणों, बुद्धिजीवियों, शुभचिंतकों व छात्र छात्राओं ने लुफ्त उठाया। इस अवसर पर महापौर इंदू देवी ,मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा, पूर्व विधायक प्रभु नाम राम , विशिष्ट अतिथि स्कूल के उद्घाटनकर्ता डा.राजेन्द्र पाण्डेय, मचान के फाउंडर सह सी.ई.ओ. बिरजू प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा किसान मोर्चा राजीव रंजन एवं युवा मोर्चा भाजपा मृत्युंजय तिवारी,वीर कुवंर सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग से प्रो.(डा.) किरण कुमारी शर्मा, तथा बतौर अध्यक्ष हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय के भौतिकी विभाग से आये प्रो.(डा.) संजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में उद्घाटित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत फिर गणेश वंदना व देवी गीत से हुई।

जैसे ही वर्ग सात की प्रस्तुति ” घुमड़ घुमड़ ” लोकनृत्य से हुआ तालियों की गड़गडाहट से आयोजन स्थल गूंज उठा। वर्ग छः की छात्राओं ने अपने राज्य बिहार की लोक परंपराओं पर आधारित गीत ” इ आपन ह बिहार ” को लेकर मंच पर उतरीं ,समां बंध गया। नर्सरी से वर्ग पांच के छात्र छात्राओं ने नानी तेरी मोरनी, लूंगी डांस, नेनो वाले ,घर मोरे परदेशिया , काला चश्मा जैसे बाल गीतों पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर झुमा देने वाली प्रस्तुति दी ।इसके बाद ” ओ राम जी” ,सूरज रे तुम जगते रहना , मिक्स सौंग ,ताल से लाल मिला, बिटिया बहादुर, दहेजिया के कइसन, देश में गर बेटियां ,चंदा चमके चम चम ,कहां गइल लरिकाईयां , साथी तेरा प्यार पूजा है जैसे लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम में एक ओर जहां सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नुक्कड़ नाटकों को वर्ग आठ से दस के छात्र छात्राओं ने रखा गया वहीं लोकनृत्य जट- जटीन , लोक रस रंग ,शिव धनुष, झिझिया जैसे प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं । संक्षिप्त रामायण की प्रस्तुति से उपस्थित चार हजार से उपर का जनसमूह भक्ति भाव से झूम उठा।स्वीट हार्ट,स्वीटी तेरा ड्रामा ,आई लव माई इंडिया जैसे गीतों की बखूबी तैयारी छात्र छात्राओं ने किया और प्रस्तुति दी। शहर के प्रमुख कला सेवक रवि ओझा के नेतृत्व में तथा कुमार नरेंद्र,दीपू जी, अनिल जी,अंबूज जी, गुड्डू जी, सरोज जी के निर्देशन में रजत जयंती अपने सफलता के ऊंचाइयों पर जाकर देर रात तक चला । राष्ट गान से प्रारंभ होकर वंदे मातरम् चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन की घोषणा निदेशक विनोद कुमार राय ने किया । इससे पुर्व निदेशकद्वय विजय कुमार ठाकुर व महेंद्र प्रसाद शर्मा ने रजत जयंती पर स्कूल परिवार सहित सभी छात्र-छात्राओं को बधाईयां व शुभकामनाएं दी।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी