
बिहटा।
गुरुवार को आईआईटी पटना के इनक्यूबेशन सेंटर से एमोससिस पोर्टेबल पावर एलएलपी की पहली अंतरराष्ट्रीय खेप को रवाना करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर आईआईटी पटना में निर्मित लीजन पोर्टेबल इन्वर्टर्स को लागोस, नाइजीरिया के लिए रवाना किया.

इस अवसर पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि हमारे यहां के स्टार्टअप और युवा आईआईटी पटना के सहयोग से उनका बनाया हुआ खुद का कन्साइनमेंट आज देश के बाहर जा रहा है. यह मैसेज लोगों में जा रहा है कि बिहार में बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना भी आसान है और अपने उत्पाद को न सिर्फ बिहार में, देश में बल्कि विदेशों में भी बेचना आसान है. इसके लिए आईआईटी पटना द्वारा समर्थित सभी स्टार्ट-अप्स को शुभकामनाएं देता हूं और आने वाले समय में उद्योग विभाग से और क्या सहयोग हो सकेगा आईआईटी के लिए निश्चित तौर पर सहयोग करेंगे.

तेजी से बदलते वातावरण में इन्वर्टर और बैट्री घरों, व्यवसायिक स्थलों और उद्योगों के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है. हालांकि बाजार में दर्जनों कंपनीयां ग्राहकों के लिए हर तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा रही है. वहीं देश में पहली बार आईटीआई पटना इंक्यूबेशन सेंटर में निर्मित इनोवेटिव पोर्टेबल पावर सॉल्यूशन जो यूपीएस,होम इन्वर्टर्स,सोलर बैटरी पैक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल आदि कई प्रकार के उत्पाद विकसित पेंटेट बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग ग्लोबल मार्केटिंग के लिए किया है.

आईआईटी पटना के डीन एकेडमिक प्रोफेसर ए.के. ठाकुर ने बताया कि देश में 23 आईआईटी हैं पर इतिहास में यह पहला अवसर आईआईटी पटना को मिला है, जो पटना आईआईटी के रिसर्च लैब से निकल कर सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार और डोमेस्टिक मार्केट में कन्साइनमेंट एक्सपोर्ट हो रहा है. लॉंग लाइफ,लाइट वेट और इजी टू कैरी पोर्टेबल इन्वर्टर जिसमें बैटरी, ट्रांसफार्मर, इन्वर्टर और यूपीएस ये सारे कंपोनेंट एक छोटे से बॉक्स में डेवलप किया गया. अभी 600 VA से लेकर 2000 VA तक बन रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि एमोसिस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और पोर्टेबल पावर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के बीच संयुक्त उद्यम के सहयोग से पारंपरिक इन्वर्टर की तुलना में डबल लाइफ (दस साल) और डबल वारंटी (6 साल) दिए जा रहे हैं जो हर तरह के वातावरण के लिए सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि अभी इंक्यूबेशन सेंटर में 1000 हजार प्रतिमाह इन्वर्टर का उत्पादन हो रहा है। अगले वर्ष से बढ़ाने की लक्ष्य पर कार्य चल रहा है। अभी पहली खेप नाइजीरिया जा रहा है बाद में कीनिया और तंजानिया भी जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. सुधीर कुमार, इन्क्यूबेशन सेंटर आईआईटी पटना के प्रोफेसर-इन-चार्ज और जयंत शांडिल्या तथा अभिजीत कुमार, एमोसिस पोर्टेबल पावर के निदेशक उपस्थित थे.
ब्यूरो रिपोर्ट
