पटना।

सीपीएम पटना शहर कमिटी का 24वाँ सम्मेलन खेमनीचक में सम्पन्न हुआ.सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव मण्डल सदस्य अरुण मिश्रा एवं सम्मेलन पर्यवेक्षक जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने किया.सम्मेलन महान साहित्यकार कॉमरेड घमंडी राम तथा कुशवाहा नंदन के नाम पर सभा मंच रखा गया. सम्मेलन की अध्यक्षता आमोद कुमार और सुजीत कुमार ने किया.सम्मेलन में सभी गरीबों के अधिकार के लिए आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया.साथ ही सम्मेलन में तीन वर्ष का रिपोर्ट पेश किया गया.

सर्वसम्मत से त्रिलोकी पांडेय को सचिव चुना गया. 15 सदस्यीय कमिटी बनाई जिसमे अमोद कुमार, विश्वनाथ कुमार, संजय चटर्जी, शंकर शाह, सुजीत कुमार, गोपाल शर्मा, सरिता पांडे, अनिल रजक, अमरनाथ महतो, दिनेश प्रसाद, कोलेश्वर पासवान, योगेंद्र यादव, सतेंद्र लाल, पारस नाथ पाल, मो नसीम शामिल हैं.सम्मेलन में जिला कमिटी सदस्य चुन्नू सिंह, कुलभूषण गोपाल, राजीव रंजन, अनिल कुमार, विमल कुमार सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पटना शहर में मजदूरी करने वाले गरीबों की संख्या ज्यादा है जिनके पास मूलसुबिधा न के बराबर है. गरीबों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक भ्रष्ट सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी, दलालों के बीच बंदरबाट हो जाता है.राज्य सरकार बार बार घोषणा कर रही है बेघरों को जमीन आवास दिया जाएगा लेकिन सिर्फ घोषणा तक ही सीमित है.बसाने की कारवाई आगे नहीं बढ़ रही है. गरीबों को सरकारी अस्पतालों में आसानी से बेड उपलब्ध नहीं हो रहा है.शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सुविधा में भारी गिरावट देखी जा रही है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव