आरा (भोजपुर)।

भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शून्य काल के दौरान भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के महुली घाट पर स्थाई पुल निर्माण की मांग की। खवासपुर भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड का पूरा खवासपुर पंचायत गंगा नदी के उसे पर पश्चिम दिशा में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया विधानसभा से सटा हुआ है । जहां आने-जाने के लिए अस्थाई रूप से पुल महुली घाट के पास गंगा नदी में पीपा पुल अवस्थित साल में 6 माह के लिए रहती है । बरसात और बाढ़  के  समय पीपा पुल को  हटा  दिया जाता है। इस साल अभी तक पुल नहीं लगा है।जान जोखिम में डालकर खवासपुर और उत्तर प्रदेश के लोगों का भोजपुर और पटना आरा जाना होता है!गंगा नदी में नाव से आने पर नाव पलटने डूबने से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इसी  तरह भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के शिवपुर घाट से नाव द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में बैरिया जाना पड़ता है।यहां पहले से गंगा नदी में पुल वर्षों से निर्माण अधीन है।अतःउपरोक्त दोनों घाटों पर लोकहित में पुल निर्माण कराई जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी