तरारी (भोजपुर)।

तरारी प्रखंड के लबना पटखोली गांव मे  इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक (भारतीय डाक विभाग) तथा नाबार्ड के संयुक्त  तत्वाधान में वितीय समावेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप मै इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक,आरा के द्वारा 0-5 आयु के बच्चो का मुफ़्त में आधार कार्ड बनाया गया साथ ही आधार में मोबाइल नंबर बदलने का कार्य भी किया गया। इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के अधिकारियों ने दुर्घटना बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, सहित डाक विभाग की योजनाओ की जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में इंडिया पोस्ट पैमेंट के सीनियर मैनेजर अमित कुमार, डाक सहायक, पीरो सब डिविजन सोनू कुमार ,पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, दीपक कुमार गुप्ता शाखा डाकपाल लबना पटखोलि, मोहित,अतुल कुमार, सागर पांडे, शाखा डाक पाल विजय कुमार सिंह,योगेश कुमार तथा सैकऱो ग्रामीण उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी