
फुलवारी शरीफ।
बुधवार को भाषा के माध्यम से एकता पर इस्लामिया ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के सत्तार मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का प्रारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्राध्यापक एवं व्यप्राध्यापिकाओं ने भाषा के महत्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया.प्रशिशुओं ने भाषा के महत्व एवं भाषा के द्वारा एकता पर अपनी बातों को मुख्य रूप से रखा जिनमें अजय कुमार, ईशाराज, चुन्नू कुमार, नीरज कुमार, अनुप्रिया, माधवी कुमारी, शहनावाज, फरहत बानो, कृठाता पंडित, दिपाली सिंह, सुलताना आलम प्रमुख रहे.
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकाओं अरविन्द कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, ममता कुमारी, सुष्मिता कुमारी, मो० उमर आदि ने भी भाषा के महत्व एवं उसके द्वारा भाषा की एकता पर विचार व्यक्त किये.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव