
जगदीशपुर (भोजपुर)।
जगदीशपुर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ सह सीओ रही प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह को मंगलवार को प्रखंड सूचना प्रौद्योगिक भवन के सभागार में विदाई दी गयी।एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, बीडीओ डॉ. सुदर्शन कुमार और सीओ विश्वजीत नीलांकर ने सोनल सिंह को गुलदस्ता, फूल माला और अन्य विभिन्न उपहार भेंट कर विदाई दी। एसडीपीओ बीडीओ और सीओ ने अपने संबोधन में कहा कि सोनल सिंह ने अपने डेढ़ माह के कार्यकाल में बेहतर कार्य किया और एक जिम्मेदार अधिकारी के फर्ज को बखूबी निभाया। शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न कराने सहित मतदाता संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। वहीं सोनल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान जगदीशपुर में कार्य करने के दौरान विभिन्न सकारात्मक अनुभव व कार्यों को बेहतर तरीके से निष्पादन के संदर्भ में जानकारी मिली। यहां अधिकारी सहित कर्मियों का सहयोग व साथ मिला वो आजीवन यादगार रहेगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी