बिहटा।

मंगलवार को बिहटा के प्राथमिक विद्यालय महमदपुर में बंशीधर ब्रजवासी प्रदेश अध्यक्ष परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के तिरहुत स्नातक क्षेत्र के चुनाव जीतने पर विजय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आए शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाते हुए हर्ष का इजहार किया।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ,बिहटा के सचिव जयकांत धीरज ने कहा कि बंशीधर ब्रजवासी के जीत का हार्दिक बधाई के साथ ही साथ तिरहुत स्नातक क्षेत्र के सभी शिक्षक मतदाताओं शिक्षक समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बंशीधर ब्रजवासी को जीत मिला है, यह जीत उनकी नहीं बल्कि बिहार में कार्यरत 6 लाख शिक्षकों की जीत है। जिस प्रकार सरकार को आइना दिखाया गया है। यह आने वाले समय के लिए शुभ संकेत है।


                 बिहार सरकार जिस प्रकार शिक्षकों का शोषण कर रही है। यह उसी का प्रत्युत्तर है। यह सरकार के लिए अशुभ संकेत है। यदि सरकार अभी भी शिक्षकों का शोषण बंद नहीं करती है तो आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में भी शिक्षक सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे।
                  वही पर कोषाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि पूर्व ACS के के पाठक के द्वारा हमारे प्रदेश अध्यक्ष को नौकरी से बर्खास्त कर शिक्षकों को आवाज को दबाने का पूरा प्रयास किया गया है। लेकिन शिक्षकों ने यह दिखाने का कार्य किया। जिसे आप नौकरी से निकाल रहे हैं,उसे हम विधानसभा सदन में पहुंचाने का कार्य करेंगे।
           इस मौके पर उमेश सिंह ,अमरेंद्र जी, तनवीर आलम, राजेश कुमार, रणजीत, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, सुधांशु वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश पासवान, विंदू, सतीश, सरोज, प्रतीक्षा, अशोक जी आदि उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार