
जगदीशपुर (भोजपुर)।
पार्टी के संस्थापक शहीद कॉमरेड जगदीश मास्टर का 52वां शहादत दिवस जगदीशपुर पार्टी कार्यालय मनाया गया। साथ ही साथ रामायण राम जवाहर राम का शहादत दिवस आयर में जवाहर राम के शहादत के मौके पर झंडोत्लन किया गया गया।उनके संघर्ष को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। भाकपा माले ने फासिस्ट ताकतों को शिकस्त देना है। लाल झंडा की ताकत को मजबूत करके ही मास्टर साहब के सपनो को पूरा किया जा सकता है। सामंती समाज को बदलने के लिए हमें रास्ते की तलाश थी। उसी वक्त नक्सलबाड़ी विद्रोह हुआ, जिसने हमलोगों को आकर्षित किया। मास्टर साहब जान-बूझकर बेटिकट ट्रेन में यात्रा करके पकड़े गए, ताकि जेल में नक्सलियों से मुलाकात हो सके। उन्होंने हमारे भीतर गरीब जनता से गहरा प्रेम और सामंती शक्तियों के प्रति तीखी घृणा जगाई। वे हमारे नेता थे।मौजूद रहें भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य इंदु सिंह भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य शहनवाज़ खान, राजू राम नगर सचिव गणेश कुशवाहा, श्री भगवान राम , मोती लाल, आइसा सह सचिव राहुल साहू, कपिल मुनि, गुड्डू राइन,मुख्तार कुरेशी, आइसा नेता टीपू खान, वीरेंद्र राम,सुनिल कुमार,भरत प्रसाद निरंजन सिंह, सिंधु पासवान, रिलोकी राम राजु राम , राजदेव रवानी, राजकुमार टेलर, विजय राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी