
फुलवारी शरीफ।
मंगलवार को इस्लामिया टी०टी० (बी०एड०) कॉलेज, फुलवारी शरीफ में मानव अधिकार दिवस का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया. कायक्रर्म का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य आर० के० अरूण के द्रारा किया गया.प्रशिक्षुओं ने मानव अधिकार दिवस पर कई तरह के प्रदर्शन से अपनी बातें मजबूती से रखीं. महिला सशिक्तीकरण, मूल अधिकार के महत्व के उपर स्किट के द्वारा महिलाओं के अधिकार से जागरूक कराया.

कार्यक्रम में कॉलेज के व्याख्यता शीला सुमन, डौली शरण, डॉ शाइस्ता निगारीना, डॉ सफदरी एहसन, डॉ राजीव कुमार, डॉ बेबी रानी, डॉ राम कुमार भारती, नागेन्द्र सिंह, वरूण कुमार आदि ने मानव अधिकार दिवस के महत्त्व व उपयोग्यता पर अपने-अपने विचार व्यक्त कियें. कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता डॉ अली इमाम के कुशल नेतृव्व में सम्पण हुआ.समारोह के अन्त में डॉ एस० एच० रहमान द्रारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव