
पटना।
संपतचक में मंगलवार को शैदानी चक डोमाना चक इलाके में कच्चा पक्का अतिक्रमण को बुलडोजर लेकर हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के उग्र विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर डोमन चक नहर के चाट में रह रहे गरीब लोगों को उजाड़ने के लिए सम्पत चक प्रखंड के प्रभारी सीओ स्वाति झा दल बल के साथ पहुंची लेकिन यहां वर्षों से बसे गरीब परिवार के लोगों ने अतिक्रमण हटाने गई टीम का जमकर विरोध किया. लोगों का कहना है कि इतने ठंड के मौसम में गरीबों पर कहर ढहा जा रहा है.बिना नोटिस के ही गरीबों की मकान ढहा जा रहा है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव