
11 दिसंबर को कुलाधिपति द्वारा छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा
आरा (भोजपुर)।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को होने वाला है।इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है।पूरा परिसर में छात्र -छात्राओं, विश्वविद्यालय कर्मियों एवं अधिकारियों के उत्सव सा माहौल बना हुआ है। काफी लंबा चौड़ा पंडाल बनकर तैयार किया जा रहा है। आसपास के मैदान को मिट्टी भरकर समतलीकरण किया जा रहा है।

खासकर अतिथि आवास को पूर्णतः कायाकल्प हो चुका है। आवास के परिसर को रंगीन पत्थर की पुट्टी से समतल किया गया है। पुराने और जर्जर हो चुके टाइल्स की जगह मार्बल का लगाया गया है। राज्यपाल के विश्राम वाले कमरे के सभी दीक्षांत समारोह स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है जिसमें 8 सौ 9 सौ लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है।इसके लिए पास जारी हुआ है। गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधि के लिए आवेदन किये हैं, उन्हें पास एवं नूतन परिसर में दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विशेष अंगवस्त्र एवं मालवीय टोपी दिया गया है।हालाकि पीएचडी धारकों ने अलग परिधान देने की मांग रखी थी।

मेडल के लिए आमंत्रित छात्र छात्राओं के साथ समारोह में सभी पदाधिकारी और सिंडिकेट और सीनेट सदस्यों के लिए पास जारी किया गया है।लंबे सत्रों का अंतिम दीक्षा समारोह आयोजित होने से छात्र छात्राओं में काफी उत्साह बना हुआ है।समारोह के दो दिन पूर्व कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बुधवार को विश्वविद्यालय का काफी अंतराल पर 6 ठा दीक्षांत समारोह कार्यक्रम हो रहा है। विश्वविद्यालय में सभी पिछड़े सत्रों को नियमित किया जा चुका है। अब अगले वर्ष से हर वर्ष विश्वविद्यालय में नियमित रूप से दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। उन्होंने कहा विगत दो वर्ष विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर के सत्र पीछे थे। अब शोध के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय का सत्र नियमित होने के करीब हैं।स्नातक सत्र 2015-18 और स 2017-20 के असंबद्ध 23 कालेज नामांकित 53 हजार छात्र- छात्राओं की लंबित डिग्री की वैधता प्रदान की गई। उन सत्रों के अब स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होने के उपरांत इस समारोह में शामिल होंगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में वोकेशनल और प्रोफेशनल कोर्स के नए पाठ्यक्रम शुरू किये जाएंगे, ताकि जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. रण विजय कुमार और सीनेट सदस्य प्रो. बलराज उपस्थित थे। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आगामी 11 दिसंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में सूबे के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी समारोह स्थल एवं विश्वद्यालय परिसर का जायजा लिया गया। सदर एसडीपीओ रश्मि सिन्हा व सदर एएसपी परिचय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था, बैराकेडिंग व पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। एएसपी के अनुसार कैंपस के अंदर व बाहरी हिस्से में भी सुरक्षा के मद्देनजर बैरकेडिंग करने की बात कहा।समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का 11बजे दिन में शानदार स्वागत के लिए जगजीवन कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज एवं एसबी कालेज के द्वारा स्वागत दरवाजा बनाया जायेगा। कुलसचिव प्रो. रणविजय कुमार ने बताया कि राज्यपाल 11 दिसंबर को पटना से कोईलवर होते हुए बामपाली के रास्ते आरा में प्रवेश करेंगे।हालांकि वरीय छात्र नेता चुनमुन तिवारी ने बताया कि कुलाधिपति हेलिकॉप्टर से नई पुलिस लाइन उतरेंगे और चारपहिया वाहन से समारोह स्थल तक पहुंचेंगे।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी