
कुर्था/अरवल।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर शराब विक्रेता पर लगातार छापेमारी से 85 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से चोरी के तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 85 लीटर महुआ निर्मित देशी शराब जप्त किया गया तथा दो शराब तस्कर कुतुपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार पिता दुखन राम एवं मूनटन कुमार पिता लालमन राम को गिरफ्तार किया गया है साथ में इनलोगों के पास से चोरी के तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

बरामद मोटरसाइकिल दानापुर थाना कांड संख्या 959/24, मसौढ़ी थाना कांड संख्या 844/24, तथा खिजरसराय थाना कांड संख्या 187/23 का है। वहीं दूसरी ओर 281/24 के अभियुक्त कुर्था बाला निवासी महेश मांझी जो कई दिन से फरार थे को गिरफ्तार किया गया है और कुतुपुर गांव निवासी उदय राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, पीएसआई रिंकू कुमारी,स्मिता उपाध्याय एएसआई चंद्रदेव महतो सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव