धमदाहा/पूर्णिया।

दो माताओं का सी सेक्शन सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। सोमवार को घमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में सर्जन डॉक्टर बागेश्वर कुमार ने दो माताओं का सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। वहीं एक पुरूष का हाइड्रोसील व हर्निया का ऑपरेशन किया गया। डॉ मनोज कुमार ने बताया की धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में सरकारी सुविधा अनुसार ऑपरेशन किया गया, जिनमें जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित है। उन्होंने कहा सर्जन डॉक्टर बागेश्वर कुमार ने दो माताओ का सी सेक्शन सफल ऑपरेशन द्वारा किया जाता है। टीम में डाक्टर बागेश्वर कुमार,डॉक्टर मुस्ताक आलम जीएनएम रामेश्वरम प्रसाद एवं रोशन कुमार मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार