
फुलवारी शरीफ।
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार) की ओर से सोनपुर मेला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शीतलहर/ठंड से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंत्र के सचिव महेश चौधरी ने बताया की सर्वमंगला सास्कृतिक मंच, के द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पवेलियन के मुख्य मंच, कृषि प्रदर्शनी के मंच, रेलग्राम के मंच, ग्राम श्री मंडप, आर्ट एंड क्राफ्ट ग्राम प्रदर्शनी मे ,श्रम ससाधन विभाग के मंच पर ,एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुख्य मंच पर गीत-संगीत के साथ शीतलहर से बचाव नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई.

नाटक का शुरुआत शीतलहर से बचाव गीत-बहे शीत लहर हवा हउऐ जान लेवा ऐ ,मोरा भईया हो-२जरा बचके तु रहिह मोरा भईया हो -२ से की गई.
“जीवन रक्षा” नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को यह सलाह दी गई कि शीतलहर के दौरान अनावश्यक घर से बाहर न जाए यथासंभव घर मे ही सुरक्षित रहे.
यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो समुचित गर्म कपड़े पहनकर ही निकले.

अपने सर चेहरे हाथ पैर को गर्म कपड़ों से जरूर ढके. शरीर में गर्मी बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पर पदार्थ का सेवन करें.
जहां तक हो सुसुम पानी से नहाए क्योंकि स्नान करने के गलत तरीके से भी ब्रेन हेमरेज हो सकता है इसलिए स्नान करते समय सिर पर सीधे ठंडा पानी नहीं डालें पैर से होते हुए ऊपर की ओर डालें.
पशुओं को ठंड से बचने के लिए समुचित व्यवस्था कर ले.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सलाह माने.
इस नाटक के लेखक निर्देशन-एवं गीत की रचना ,संस्था के सचिव महेश चौधरी ने की है।
नाटक के कलाकार-महेश चौधरी, अमन कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, गुंजन कुमारी, हुस्ना फातिमा, रोहन कुमार, योगेंद्र केवट, सुशील कुमार, आदि थे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
