
पटना।
रामकृष्ण नगर में ध्वस्त शेखपुरा पिपरा पुल एवं राम कृष्ण नगर से बाईपास जाने वाली मुख्य सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से सोमवार को सम्पत चक का एक प्रतिनिधि मंडल ने उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की.मंत्री जी ने सड़क एवं पुल निर्माण को जल्द से जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधि मंडल में बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह , चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार, पूर्व उप प्रमुख एवं जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार टप्पू एस के सुमन दीपक चंद्रवंशी एवं स्थानीय लोग शामिल रहे.

संपतचक प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख रंजीत कुमार ने बताया कि शेखपुरा पिपरा पुल 1 साल पहले ध्वस्त हो गया था जिससे आसपास के सैकड़ो गांव के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. पटना बाईपास एच एस 30 से रामकृष्ण नगर जाने वाली मुख्य सड़क भी कई सालों से काफी जर्जर अवस्था में है इसके निर्माण के लिए भी मंत्री बिहार सरकार भवन निर्माण विभाग ने आश्वासन दिया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
