
पटना।
रविवार को राजा बाजार पारस एचएमआरआई में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में 1030 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें पंजीकरण और परामर्श पूरी तरह निःशुल्क था.कैंप में पीएफटी, ईसीजी, टीएमटी/इको जैसी सेवाओं का भी लाभ उठाने का मौका मिला.
पारस एचएमआरआई के *फैसिलिटी डाइरेक्टर अनिल कुमार* ने बताया कि इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सांस रोग, हृदय रोग, न्यूरो रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, आंतरिक चिकित्सा, आहार विज्ञान और सामान्य सर्जरी जैसे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर निःशुल्क परामर्श दिया.उन्होंने बताया कि डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए रक्त जांच और अन्य अतिरिक्त जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी गई.
अनिल कुमार ने कहा कि हेल्थ कैंप के माध्यम से हमने न केवल मरीजों को उनकी समस्याओं का समाधान किया बल्कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रेरित भी किया. आगे भी इस तरह के मुफ्त जांच शिविर आयोजित होते रहेंगे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
