
फुलवारी शरीफ।
फुलवारी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज कुरकुरी, मैनपुर अंडा, आलमपुर गोंपुरा के विभिन्न गांव में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के अंतर्गत सामुदायिक बैठक, रात्री चौपाल का आयोजन आगा खान फाउंडेशन एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति पटना की ओर से किया गया.

प्रखंड समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है और हम सबको अपने घर एवं आसपास स्वच्छता की स्थिति को बनाए रखना अनिवार्य है.इधर-उधर पूरा कचरा फेंकने से बीमारी को पनपने का मौका मिलता है.साथ ही शौचालय का नियमित उपयोग से ही छोटी-मोटी बीमारी को खत्म किया जा सकता है इसलिए हम सबको चाहिए कि शौचालय का नियमित उपयोग करें.

सहायक कार्यक्रम अधिकारी वाश मेराज ने बताया कि जब तक हम सब अपने व्यवहार मे परिर्वतन नहीं लाएंगे तब तक हम सब आगे नहीं बढ़ सकते. व्यक्तिगत साफ से ही काम नहीं चलेगा हम सबको अपने घर, आसपास मे भी साफ सफ़ाई रखनी होगी नहीं तो कीटाणुओं से छुटकारा नहीं मिलेगा.वही हाथ धुलाई के चरणबध्द तरीका को स्वयं एवं बच्चों को इसकी आदत लगाए तभी बीमारियों से दूर रह सकते है.कचरे का उचित प्रबंधन करे और इधर उधर न फेंके क्योंकि हमारा कचरा इसके निपटान की जिम्मेदारी हमारी है.इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार, प्रद्युम्न, रॉबिन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
