
दानापुर।
रविवार के दिन दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तकियापर स्थित उत्तर प्रदेश के भारत युग फ्लाइंग पिजन क्लब एवं बिहार यूथ फ्लाइंग पिजन क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने विराट पुरस्कार वितरण समारोह में सामिल होकर प्रतिभागियों को दोनों ग्रुप को उन्होंने सम्मानित किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि देश एवं बिहार के खेलाड़ी नाम रौशन कर रहे है सरकार भी खेलाड़ियों आगे बढ़ाते की दिशा में कार्य कर रही है और सभी स्तर के खेलाड़ियों आगे बढ़ने का मौका एवं हौसला बढ़ाया है आज दानापुर तकियापर उत्तर प्रदेश एवं बिहार के खेलाड़ी खेल खेल रहे थे आज पहला विजेता उत्तर प्रदेश के खेलाड़ी जीत हासिल किया है और दूसरा स्थान पर बिहार का खेलाड़ी रहा।


पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने दोनों प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। बताया गया की फर्स्ट पुरस्कार भानु यादव पटना सिटी सेकंड पुरस्कार अजीत यादव शाहपुर शिवम तीसरा पुरस्कार दानापुर के रविंद्र यादव को दिया गया
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव