पटना।

संपतचक में भूमाफियाओं का एक दबंगई भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दो बदमाश एक मकान के लिए बन रहा है चहार दीवारी  को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी प्रमोद सिंह ने गोपालपुर थाना में बाउंड्री तोड़े जाने की शिकायत किया है.

सरकारी अधिकारी प्रमोद सिंह का कहना है कि जगदंबा नगर संपतचक में उनका मकान बन रहा है. जहां रामसेवक सिंह और उसका भाई पप्पू सिंह उनमें अड़चन पैदा कर रहा है. इसके शिकायत गोपालपुर थाना में की गई दोनों पक्षों को पुलिस समझाने बुझाने और कागजात देखने में लगी थी.इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज वायारल  में दिखाई दे रहा है कि दो आदमी प्रमोद सिंह के मकान का चहार दिवारी जबरन तोड़ रहे हैं. प्रमोद सिंह का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें भगा दिया गया. बदमाशों ने कहा कि थाना में और ब्लॉक में उनकी चलती है जहां जाना है जाओ. इस संबंध में प्रमोद सिंह या पप्पू सिंह से संपर्क नहीं हो पाया ताकि पता लग  सके कि उनका क्या कहना है.किस अधिकार से किस कागजात के आधार पर उस जमीन पर अपना दावा जता रहे हैं. हालांकि प्रमोद सिंह का कहना है कि वे लोग दबंगई दिखा रहे हैं और उनको धमकी दे रहा है कि किसी हाल में मकान नहीं बनने देंगे.


इस मामले पर बातचीत करने के लिए गोपालपुर थाना अध्यक्ष जावेद अहमद को फोन लगाया गया तो फोन दूसरे पुलिस अधिकारी में उठाया. उन्होंने कहा कि मामला को सुलझाया जा रहा है इसके आगे उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव