अरवल।

अरवल जिला के पत्रकार आरिफ हुसैन के भतीजा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे भाजपा कोसी पर मंडल के क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय उनके साथ मुखिया डॉ अनिल कुमार यादव, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव, मंगल यादव समेत कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया और मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की। दरअसल भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार राय का पैतृक घर अरवल है, ऐसे में उनके जिला में किसी के यहां दुख हो तो अपनी व्यस्तता को दरकिनार करते हुए पहले उनके आंसू पोछने के लिए पहुंच जाते हैं और उनको आर्थिक मदद पहुंचाने की भरपूर कोशिश भी करते हैं। सत्येंद्र कुमार राय ने कहा की पूरे बिहार में हर गरीब, जरूरतमंद के लिए मैं उनकी मदद के लिए 24 घंटा तैयार रहता हूं, किसी के यहां दुख हो या सुख उनसे मिलने के लिए मैं अवश्य पहुंच जाता हूं, जनता ही मेरे लिए हमारा सब कुछ है।

ब्यूरो रिपोर्ट