आरा (भोजपुर)।

श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेला के प्रचार के लिए प्रखंड कौशल विकास केंद्र (कोईलवर बीएस डीसी) द्वारा एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेंटर को- ऑर्डिनेटर मंटू कुमार पांडेय, एलएफ कुमारी साक्षी विश्वकर्मा, अभिनव और कुशल युवा कार्यक्रम के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और उन्होंने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। प्रभात फेरी कोईलवर प्रखंड से शुरू होकर ब्लॉक रोड होते हुए कोईलवर चौक तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्रों और छात्राओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी श्री अनीश तिवारी ने बताया कि 09 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जिला नियोजनालय, आरा (कृषि भवन के प्रांगण में स्थित) में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में लगभग 25 निजी कंपनियां भाग ले रही हैं। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, ITI, स्नातक और तकनीकी डिग्री प्राप्त युवाओं को आवेदन करने का अवसर है। चयनित युवाओं और युवतियों को कैंप स्थल पर ही ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।जिला नियोजन पदाधिकारी ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे इस मेले का लाभ अवश्य उठाएं। यदि किसी युवक को वर्तमान में रोजगार की आवश्यकता नहीं है, तो भी वह इस मेले में आकर विभागीय स्टॉल और जिला उद्योग केंद्र, जीविका, डीआरसीसी द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी