आरा (भोजपुर)।


राज्य स्तरीय अंडर 17 टी 10 टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप  2024 प्रतियोगिता पटना जिला के पुनपुन में 4-7 दिसंबर को आयोजन किया गया। मैच केअंतिम दिन 7 दिसंबर को फाइनल मैच भोजपुर बनाम जहानाबाद खेला गया।इसमें टॉस जीत कर जहानाबाद की टीम ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया। भोजपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 77 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन अमित कुमार (15)  रन,  हसन (4)  रन, हिमांशु(11) रन, विकाश( 7) रन,अभिषेक (10) रन, सत्यम (11) रन, प्रिंस (8) रन, निखिल (4 ) रन, निशांत (3) रन, विश्व जीत(3) रनों का सहयोग रहा। वहीं लक्ष्य रनों का पीछा करने उत्तरी जहानाबाद की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट गवाकर 69 रन पर सिमट गई। अंततः भोजपुर टीम 8 रन से इस चैंपियन ट्रॉफी को अपने नाम का लिया। भोजपुर की टीम तरफ से बॉलिंग करते हुए निशांत राय ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। सागर 2 ओवर में 1 विकेट और सत्यम 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट, विश्वजीत ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिए । मैन ऑफ़ द मैच रहे निशांत राय को खिताब मिला।पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में मैन ऑफ द सीरीज रहे निशांत राय भी रहे। सागर कुमार को सबसे छोटे उम्र के खिलाड़ी के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने पर बिहार संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। राहुल सिंह  सरकार भोजपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कोच और भोजपुर टीम डायरेक्टर डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल,पुरानी पुलिस लाइन आरा के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी