आरा (भोजपुर)।

सुदामा प्रसाद, सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत सांसद सुदामा प्रसाद,राधाचरण शाह विधान पार्षद,
श्रीभगवान सिंह कुशवाहा विधान पार्षद, इंदु देवी, महापौर (आरा नगर निगम), जिला परिषद अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी भोजपुर, तनय सुल्तानिया और उप विकास आयुक्त भोजपुर डॉ. अनुपमा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। बैठक में श्री प्रसाद ने गत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन के आधार पर जिले में चल रही प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM),सर्व शिक्षा अभियान (SSA), प्रधानमंत्री पोषण योजना, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,
प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया और उनकी प्रगति की जांच की। श्री प्रसाद ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना पर जोर दिया, जहां उन्होंने कहा कि जिले में असहाय और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता से आवास मुहैया कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में समय पर जनप्रतिनिधियों को सूचित करना जिला प्रशासन का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सड़क निर्माण और अन्य योजनाओं की गुणवत्ता और समय पर पूरा होने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।बैठक के दौरान,बिजली, पानी,सड़क एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे निर्धारित समय में योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस बैठक में सभी प्रखंड प्रमुख,सभी नगर अध्यक्ष,नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी