
आरा (भोजपुर)।
स्थानीय शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित “शांति- स्मृति” संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर चल रहे 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत सीनियर विंग (वर्ग 6-वर्ग 10+2 तक) के बच्चों के विभिन्न खेलों के फाइनल आयोजन का समापन हवाई अड्डा के ग्राउंड पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संजीव सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन नारियल फोड़ने के उपरांत फीता काटकर ध्वजारोहण कर किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भाई ब्रह्मेश्वर, विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र और डॉ. अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप सैकड़ो रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ाया। इस मौके पर समाजसेवी भाई ब्रह्मेश्वर,अतिथि कर्नल राणा प्रताप, राम कुमार सिंह (रोटरी अध्यक्ष), अवधेश पांडेय, मझौवा के वार्ड आयुक्त रणजीत सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर प्राचार्या डॉ०अर्चना सिंह ने कहा कि आज विद्यालय शैशवावस्था से अब युवावस्था की ओर उत्तरोत्तर बढ़ रहा है और यह अंतिम लक्ष्य नहीं है। इस विद्यालय ने 25 साल पहले अपनी शुरुआत 5 बच्चों से की थी जो आज 2500 बच्चों तक पहुंच गयी है।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्राचार्या का अभिनंदन करते हुए उन्होंने इतने बड़े स्तर पर विद्यालय के खेल कार्यक्रम में बुलाने के लिए आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्येक पंचायतों में खेल मैदान व खेल की शुरुआत सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से मेरा उनका संबंध 2010 से ही है।और खुशी होती है कि कोई विद्यालय शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में उत्तरोतर विकास कर रहा रहा है।उन्होंने यहां के बच्चे,निदेशक, प्राचार्या व शिक्षको की कर्मठता एवं कुशलता की सराहना की। विशिष्ट अतिथि भाई ब्रह्मेश्वर (भूतपूर्व सचिव नागरिक परिषद)ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संभावना विद्यालय में उसके नाम के अनुरूप के बच्चों में विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सारी संभवनाएं दिखती है।मंच संचालन शिक्षक अरविंद ओझा ने किया। विगत 45 दिनों तक चलने वाले इस विशेष प्रशिक्षण अवधि के दौरान विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण से लेकर समापन कार्यक्रम तक आयोजन को सफल बनाने में हैंड बॉल के प्रशिक्षक सुग्रीव कुमार, अंकित कुमार,अंकित कुमार मिश्रा, बादल प्रकाश, हिमांशु कुमार, आलोक रंजन,कबड्डी के प्रशिक्षक के दीपू कुमार, आदर्श अंकुश, खो- खो के प्रशिक्षण मुकेश कुमार और प्रीत टाईगर की मुख्य भूमिका रही। बताते चलें कि पूरे कार्यक्रम संयोजक कला शिक्षक विष्णु शंकर और संजीव सिन्हा है।

कार्यक्रम के आयोजन के सफल समापन होने पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ कुमार द्विजेन्द्र ने इस आयोजन को शानदार व सफल बनाने के लिए प्रशिक्षकों समेत स्कूल के शिक्षकों,छात्रों,अभिभावकों एवं आगत अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विजेताओं से उम्मीद जताया कि स्कूल के इस आयोजन में जीत की तरह जिले के विभिन्न खेलों में वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रौशन करेंगे।इस अवसर पर उपस्थित अन्य सम्मानित गणों में सुनील कुमार सिंह,जिला फुटबॉल संयोजक, विजय बहादुर सिंह, NCC NO प्रवीण सिंह, कन्हैया सिंह (पीटीआई), कन्हैया सिंह(NCC शिक्षक), उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी