आरा (भोजपुर)।

जनतंत्र आवाज पार्टी द्वारा सम्राट हेमचंद विक्रमादित्य को राष्ट्रीय सम्मान देने हेतु एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया बहुत से गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा की हेमचंद का परिवार शेर साह शुरी शासन चलाने में बहुत मददगार था। बाद में हेमचंद विक्रमादित्य कई विदेशी मुग़ल शासको से युद्ध कर भारत के राजा बने हरियाणा पानीपत के युद्ध में आँख मे तीर लगने के कारण मृत्यु हो गया। हेमचंद विक्रमादित्य रोनियार जाति से थे जिन्हे राष्ट्रीय सम्मान के लिए सैकड़ो पत्र सरकार को लिखे गए हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता देख शनिवार को धरना का आयोजन किया गया। धरना के माध्यम से एक मांग पत्र जिला पदाधिकारी को दिया गया।
धरना क़ो सम्बोधित करते हुए जिला मिडिया प्रभारी लाल बाबू गुप्ता ने कहा कि हेमचंद के नाम पर डाक टिकट ,रेलवे स्टेशन का नाम रखना, पार्क या उद्यान बनाना, सरकारी स्तर से उनके नाम पर समारोह करना आदि मांग शामिल हैं। उम्मीद है कि सरकार इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी और आने वाले समय में हेमचंद विक्रमादित्य को राष्ट्रीय सम्मान से सुशोभित करेगी। बैठक का अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुरेश भोजपुरिया ने किया। इस आयोजन में राम नारायण शर्मा, प्रेमचंद प्रसाद गुप्ता, राजेंदर गुप्ता, संजीत केशरी,अनिल शर्मा, जवाहिर शर्मा, कामला प्रसाद, अमित गुप्ता, दीप नारायण राम, चन्द्र प्रसाद राम, कुमार प्रसाद, मदन शर्मा, शिवजी प्रसाद चौरसिया,राम बाबू चौरसिया, पंकज ,पवन कुमार आदि शामिल  थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी