
फुलवारी शरीफ।
अमेरिका के नयू जर्सी से आये दो प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डा० अरविन्द कुमार एवं डा० चित्रा कुमार ने महावीर कैंसर संस्थान का दौड़ा किया. खास तौर पर पेडियाट्रीक वार्ड के छोटे बच्चों को देखकर काफी प्रभावित हुए. महावीर कैंसर संस्थान में बाल कैंसर रोगियों के लिए खाने-पीने, पढ़ने और खेलने की व्यवस्था को देखकर चकित रह गये और उन्होंने वादा किया कि उनलोगों के द्वारा जो ट्रस्ट चलाया जा रहा है, उससे यहां इलाज करा रहे बच्चों की मदद करेंगे.महावीर कैंसर संस्थान के सभी विभागों की व्यवस्था देखकर काफी प्रभावित हुए और मदद करने का आश्वासन भी दिया.
उनलोगों के साथ संस्थान के निदेशक (प्रशासन) डा० विश्वजीत सन्याल, चिकित्सा निदेशक डा० मनीषा सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डा० एल० बी० सिंह मौजूद थे.
डा० सिंह ने कहा कि बच्चे का इलाज के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक उत्साह बनाये रखना भी हमारा मुख्य उद्देश्य है. यहां बच्चों को अपने घर जैसा माहौल दिया जाता है ताकि उनका हौसला अन्दर से बुलंद रहे.महावीर कैंसर संस्थान में इलाज करा रहे बच्चों के लिए पढ़ने, खेलने, पेटिंग करने, डांस करने आदि की सुविधा प्रदान की जाती है.ज्ञात हो कि डा० अरविन्द कुमार और डा० चित्रा कुमार अमेरिका के न्यू जर्सी में बहुत की प्रसिद्ध मेडिकल ऑन्कोलोजिस्ट हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव