फुलवारी शरीफ़।

सुखद शनिवार में मैं हूं पर्यावरण संरक्षण मित्र। बच्चों को आज स्कूल परिसर में लगाएं गए सभी पेड़-पौधे के बारे में शिक्षिका नीतू शाही द्वारा जानकारी दिया गया   बच्चों को सभी पेड़-पौधे दिखा कर उसके गुणों के बारे में बताया गया.शिक्षिका कहती है कि बच्चों को कुछ पेड़-पौधे की नाम पता था और कुछ पौधे का नाम नहीं पता था ,इसलिए आज सुखद शनिवार के तहत बच्चों को हर पेड़-पौधों को दिखा कर उसके बारे में जानकारी दिए.

बच्चों द्वारा सभी पेड़-पौधों का नाम लिख कर पेड़ में लगा दिया गया इस तरह के गतिविधि द्वारा बच्चों को सभी पेड़-पौधे का नाम और गुण भी पता हो गया. सभी  अभिवाभक भी इस गतिविधि देखकर खुश हुए और जिनको कुछ पेड़ का नाम नहीं पता था उन्हें भी आज नाम पता हो गया इस तरह से आज प्रकृति की सैर के साथ-साथ वृक्ष ज्ञान भी सभी बच्चों को प्राप्त हुई.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव