बिक्रम।
बिक्रम नगर स्थित शहीद स्मारक परिसार में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।  उक्त अवसर पर पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने शिक्षित वनों का नारा दिया था के माध्यम से शिक्षित समाज निर्माण पर उन्होंने जोर दिया वहीं समाजसेवी बाली यादव ने कहा कि शिक्षित समाज से ही किसी भी जगह का विकास संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजित रविदास, मंच संचालन सुरेश कुमार उर्फ टुनटुन वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार यादव ने किया। प्रियंका वर्मा,अनिल शर्मा, प्रखंड प्रमुख रामइश्वर उर्फ टुनटुन पासवान,जिला पार्षद मेजर चन्द्रवंशी,परमानन्द ठाकुर, शंकर पासवान, पचम कुमार, बली यादव, सियाशरण यादव, गुड्डु सिंह, शत्रुधन पासवान,मुखिया मेघन पासवान, कृष्णा कुमार, रामबली प्रसाद, परशुराम सिंह, गोदा पासवान राम प्रवेश यादव, श्याम बाबू गोप, महफूज अहमद, चंदन कुमार सिंह आदि वक्ताओं ने आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक समानता की बात कही। उन्होने कहा कि आपसी फूट से देश कमजोर होता है एवं एकता से हमारा देश मजबूत होता है।

ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा