
बिक्रम।
बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत गोरखरी गाँव में श्रीश्री 1008 स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत ज्ञान कथायज्ञ शुरु हुआ। कथा के प्रथम दिन स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित है।श्रीमद्भागवत प्रेम,भक्ति,ज्ञान और वैराग्य का पोषक है। उन्होंने कहा कि ऐसे उदार चरित्र वाले लोगों के लिए सारा संसार ही अपना परिवार होता है। कथायज्ञ के संयोजक धर्मदेव सिंह ने बताया कि कथायज्ञ में संध्या 6 बजे से 10 बजे रात्रि तक स्वामीजी का प्रवचन होगा और 11 दिसंबर को पुर्णाहुति होगी। बिक्रम और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उक्त प्रवचन का अमृतपान कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार