
बड़हरा (भोजपुर)।
बडहरा प्रखंड के मटुकपुर पंचायत भवन के पास इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक (भारतीय डाक विभाग) तथा नाबार्ड के सयुक्त तत्वाधान में वितीय समावेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप मै इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक, आरा के द्वारा 0-5 आयु के बच्चो का मुफ़्त में आधार कार्ड बनाया गया साथ ही आधार में मोबाइल नंबर बदलने का कार्य भी हुआ। इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के अधिकारियों ने दुर्घटना बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, मुफ्त मेरचंट QR कोड, सहित डाक विभाग की योजनाओ की जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम मै इंडिया पोस्ट पैमेंट के सीनियर मैनेजर अमित कुमार, एक्सेकुटिव अशोक कुमार, राहुल कुमार सिंह शाखा डाकपाल चसी, मानसी त्रिपाठी, शाखा डाकपाल , सोमेश कुमार मिश्रा तथा सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मटूकपुर के गांव निवासी प्रदीप कुमार, ब्रजेश प्रसाद और प्रमोद कुमार को IPPB के द्वारा धन्यबाद ज्ञापित करते हुए सभा को समाप्त किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट : अनिल कुमार त्रिपाठी