आरा (भोजपुर)।
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के 69 वें जयंती के अवसर पर भाकपा-माले ने क्रांति पार्क पूर्वी नवादा आरा संविधान बचाओ मार्च संकल्प दिवस के रूप में मनाया।इस दौरान सबसे पहले संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भाकपा- माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक रूप पाठ कर सभी लोगों ने भारतीय संविधान को बचाने का संकल्प लिया गया। संविधान बचाओ संकल्प दिवस के दौरान संबोधित करते हुए भाकपा- माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य व पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश की संविधान के मूल प्रस्तावना धर्मनिरपेक्षता व समाजवाद को हटाने की लगातार साजिश की जा रही है।

इसी प्रस्तावना के तहत देश में एकता अखंडता एवं संप्रभुता के बल देश चल रहा है और यही मूल आत्मा को यह सरकार बदल कर मनुस्मृति को लागू करना चाहती है जो देश की न्याय,धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करने वाली जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। संविधान को बचाने के लिए हर तरह की कुर्बानी देकर इस संविधान को बचाएगी। कार्यक्रम का संचालन भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने किया।संविधान बचाओ संकल्प दिवस कार्यक्रम में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा,इंनौस जिलाध्यक्ष निरंजन केसरी, इंसाफ मंच के जिला सचिव अजय गांधी, निर्माण मजदूर नेता बालमुकुंद  चौधरी, आइसा जिला सचिव विकास कुमार,नगर कमेटी सदस्य संत विलास राम, बब्लू  गुप्ता अभय  कुशवाहा, सुरेश पासवान, रौशन कुशवाहा,रामशंकर प्रसाद,पंकज कुशवाहा
जय शंकर प्रसाद,राजू  प्रसाद,अनिल वर्मा छोटे  लाल  चंद्रवंशी , सुमित कुमार,योगेश मुरारी,अनुप कुमार,रितेश कुमार जगजीवन राम,श्मशेर आलम सहित कई लोग शामिल थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी