आरा (भोजपुर)।

नवादा थाना पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व 2 अभियुक्त को 1 देशी पिस्टल, 3 मैग्जीन, 8 जिन्दा कारतूस, 7 छिनतई का मोबाईल एवं 2 बोतल विदेशी शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना  मिली कि  आरा नवादा थानान्तर्गत 3 से 4 अज्ञात अपराधकर्मी कोई गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक-  सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में डी०आई०यू० टीम  एवं थानाध्यक्ष, नवादा तथा नवादा थाना में द्वारा आसूचना का सत्यापन एवं  छापामारी के दौरान 2 अभियुक्त को 1 देशी पिस्टल, 3 मैग्जीन, 8 जिन्दा कारतूस, 7 छिनतई का 7 माबाईल एवं 2 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आरा नवादा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार, पिता स्व० बलिराम भगत, ग्राम बरतीयर ,कोरी,थाना-संदेश, जिला-भोजपुर तथा सत्यम कुमार राय,पिता गौतम राय, ग्राम कोयल,थाना-चरपोखरी, जिला भोजपुर का निवासी है।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी