
आरा/ तरारी(भोजपुर)
ब्रह्मर्षि सहजहांनद महाविद्यालय बचरी में बुधवार की देर रात 12 बजे तक मतगणना होती रही। पैक्स चुनाव में अधिकतर पुराने चेहरों को मिली कामयाबी। बसौरी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने तरारी ब्लॉक में सबसे ज्यादा 729 वोटो से जीते और अनिल कुमार सिंह ने अपनी जीत के बाद जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि जनता की जीत है। राजेश कुमार उर्फ पप्पु सिंह पहली बार जीत दर्ज की। बागर पंचायत कुमार श्याम प्रकाश उर्फ मंटू राय ने 73 वोटो से जीते, मोआप खुर्द पंचायत से श्यामजी सिंह ने 278 वोटो से जीते, भाकुरा पंचायत से पांचवी बार सुरेन्द्र पांडेय ने 350 वोटो से जीते। मालूम हो मतगणना धीमी गति से चलने के करण रात 12 बजे तक कड़ी सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ चलती रही। इस दौरान देर रात तक मतगणना केंद्र के बाहर दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवानों की पर्याप्त तैनाती की गयी थी। साथ ही ब्रह्मर्षि सहजहांनद महाविद्यालय बचरी गेट के पास समर्थकों की भारी भीड़ को पुलिस लगातार नियंत्रित करती रही। इधर देर 12 बजे तक रात मतगणना में जीतने वाले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को उनके समर्थकों द्वारा फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों द्वारा जीत के बाद बहर्षि शाहजहांनद महाविद्यालय के गेट के बाहर जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये। यही नहीं मतगणना देर रात तक चलने से विभिन्न पंचायत से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के जीत के इंतजार में स्वागत के लिए समर्थकों को भी घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। अध्यक्ष पद से जीते सभी प्रत्याशियों को तरारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार के द्वारा प्रमाणपत्र दिये गये। उम्मीदवारों के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और खुशी में अबीर गुलाल उड़ाया।
रिपोर्ट:केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी