
आरा (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी, भोजपुर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,शिक्षा विभाग, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के कर्मी, जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक एक विद्यालय गोद लें और उसकी देखरेख करते हुए उसे एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करें। समीक्षा के क्रम में भवन निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, घेराबंदी, शौचालय निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी छोटे निर्माण कार्य, जो चल रहे हैं, उन्हें दिसंबर माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने आवंटित कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी
