
आरा (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी भोजपुर द्वारा पीरो प्रखंड के कतर ग्राम का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने नया आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने जीविका भवन के सामने स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने और इसे जीविका समूह को सौंपने का निर्देश दिया, ताकि वहां बत्तख पालन और मछली पालन जैसी गतिविधियां संचालित की जा सकें।जिला पदाधिकारी ने पशुपालन पदाधिकारी को पुराने भवन को तोड़कर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्लस्टर योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पीरों को निर्देशित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी