आरा (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी भोजपुर, तनय सुल्तानिया द्वारा जगदीशपुर प्रखंड के ककिला गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागीय कक्षों का जायजा लिया और अधिकारियों से कॉलेज में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।उन्होंने मनरेगा योजना के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, ककिला में एक खेल मैदान विकसित करने का निर्देश दिया, ताकि छात्रों को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग को कॉलेज के अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर को इस काम की सतत निगरानी करने हेतु निर्देशित किया।

रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी