
बिक्रम।
बिक्रम थानांतर्गत असपुरा लख के समीप एसएच 2 पथ के किनारे एक मिष्ठान दुकानदार बदमाश की गोली से घायल हो गया जिसे बिक्रम पीएचसी में भर्ती कराया गया। उधर अफरा-तफरी के बीच ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ गोली-पिस्तौल के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। असपुरा निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता का पुत्र आशीर्वाद कुमार नामक घायल युवक ने बताया कि बाइक सवार दो युवक मोबाइल चुराकर बाइक से भाग रहे थे, जिसे पीछा कर दुकान के आगे पकड़कर उनकी पिटाई कर रहे थे। दोनों युवक बचाव करते हुए पिस्तौल निकाल कर दुकान में घुस गए। दुकानदार द्वारा विरोध किए जाने पर एक युवक ने गोली मार दी पैर से सट कर गोली निकल गई जिसमें वह आंशिक रुप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए और दोनों बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बीआर 0 वन एच एफ/ 4190 नंबर की पल्सर बाइक जप्त कर थाना ले गई।

बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दुकानदार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार बदमाश बिक्रम थाना के दनारा गांव निवासी बिजेंद्र प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार एवं नौबतपुर थाना के करंजा गांव निवासी अवधेश पासवान का पुत्र गौतम कुमार के रुप में दोनों की पहचान हुई है। दोनों से पूछताछ जारी है तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा