
बिहटा।
आज केंद्रीय विद्यालय आईआईटी पटना में प्राथमिक कक्षाओं के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। सामूहिक भोज कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयकुमार झा ने विद्यार्थियों के सामूहिक भोज के विषय में बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सहभागिता, बच्चों में आदान-प्रदान की भावना विकसित करने तथा स्वच्छ भोज के गुर सिखाने को लेकर सामुदायिक भोज का आयोजन किया जाता है। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक सामूहिक भोज का आनंद उठाया। न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक भोज होता है। पहली से पांचवीं तक के छोटे-छोटे बच्चों को उत्तम भोजन, उत्तम स्वस्थ की अवधारणा को समझाने, विभिन्न व्यंजनों की जानकारी देने एवं उनके बीच आपसी सहयोग व आदान प्रदान की भावना का विकास करने की इस पहला आज के वर्तमान युग में काफी सार्थक और आवश्यक है। भोज का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय कुमार झा के मार्गदर्शन एवं प्राथमिक विभाग के समस्त अध्यापकों की देखरेख में सुबह 10.00 बजे हुआ।
छात्र-छात्राओं को खाने की अच्छी आदतें सिखाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में हाथ धुलाई के बाद सभी बच्चे कक्षावार एकसाथ बैठे और भोजन मंत्र के बाद अपने अपने भोजन का आदान-प्रदान कर सामूहिक भोज का आनंद लिया। पहले से प्रस्तावित इस कार्यक्रम में सभी बच्चे अपने अपने घर से अलग अलग तरह के पकवान लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक श्री बंशीलाल, मनोज कुमार, श्रीमती स्नेह लता एवं सभी प्राथमिक शिक्षकों की भागीदारी रही।