कुर्था/अरवल।

पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 29 नवंबर है इसको लेकर प्रत्यासी लगातार क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं, न सिर्फ प्रत्याशी बल्कि उनके कार्यकर्ता भी गाँव-गाँव जाकर लोगों से मिलकर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में
मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जहां सचई पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विनय कुमार दरोगा ने सचई पंचायत के सिकरिया, फुलसाथर, प्रतापपुर गांव में जनसम्पर्क चलाया और समर्थन मांगी। इस बाबत विनय कुमार दरोगा ने बताया कि इलाके में जहां भी प्रचार के लिए जा रहा हूँ वहीं लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। यदि जनता का हमें समर्थन मिला तो सभी जनता   के लिए दरवाजा खुला रहेगा

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार