
पालीगंज/पटना।
राजधानी पटना में इन दिनों अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है खास तौर पर रात्रि में पूरे जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के इमामगंज बाजार में पुलिस के द्वारा अपराध पर लगाम लगाम के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से एक राइफल और 15 जिंदा गोली बरामद किया है फिलहाल इस पूरे मामले पर पालीगंज डीएसपी 1 प्रीतम कुमार ने जानकारी दी है।
पालीगंज डीएसपी 1 प्रीतम कुमार बताया कि पूरे पटना जिला में एक विशेष अभियान वाहन चेकिंग रात के 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक किया जा रहा है इसी करीब में पालीगंज अनुमंडल के इमामगंज बाजार में पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक कार से एक राइफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।हालांकि राइफल का कोई लाइसेंस दस्तावेज नहीं था जिसके बाद पुलिस ने हथियार और गोली को जप्त कर लिया है साथ ही इस पूरे मामले पर कार सवार से पूछताछ भी पुलिस कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार