पटना।
गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे केन्द्रीय विद्युत मंत्री श्रीपद येसो नाइक की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार के पटना जिला अध्यक्ष साहिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीन अभिषेक,पवन प्रकाश, डॉ अजय प्रकाश, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता समेत सैकड़ों वैश्य बंधुओं ने भव्य स्वागत किया.

केन्द्रीय विद्युत मंत्री श्रीपद येसो नाइक के साथ अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार के पटना जिला अध्यक्ष साहिल कुमार गुप्ता

वहीं बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह ढाका विधायक पवन जायसवाल ने भी केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा नेतृत्व की सरकार बनने का दावा किया. वहीं उन्होंने बताया कि औरंगाबाद और बांका में जाकर जनप्रतिनिधियों के साथ विकास योजनाओं पर समीक्षा बैठक करने का हमें कार्य सौंपा गया है. इस मौके पर रवि गुप्ता, गोपाल जायसवाल, दिलीप गुप्ता, राहुल रौनियार, नीरज कुशवाहा समेत वैश्य समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट